Posts

Showing posts from May, 2020

मानव उत्थान

Image
फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्ट्रदमस तथा अमेरिका की भविष्यवक्ता फ्लोरेंस ने कहा है कि भारत में एक संत आध्यात्मिक क्रांति लाएगा। उसके विचारों को पूरा विश्व स्वीकार करेगा। मानवता का उत्थान होगा। यह इसका प्रभाव 20 वीं सदी के अन्त से शुरू होगा तथा 21 वीं के प्रारम्भ में सर्व के समक्ष होगा। उस संत के विचारों से प्रभावित होकर एक धार्मिक संस्था बनेगी और पूरे विश्व में मानवता का संदेश पहुंचेगा - धरती स्वर्ग समान होगी। अधिक जानकारी के लिए देखे ‘‘राष्ट्रीय समाज सेवा समिति’’ का उद्देश्य तथा कर्त्तव्य’’ राष्ट्रीय समाज सेवा समिति दूसरे शब्दों में एक धार्मिक पंचायत है। ‘‘पंचायती का कर्तव्य‘‘ अधिकतर पंचायतें अपना कर्तव्य भूल चुकी हैं क्योंकि पंचायतें धर्मनीति को छोड़कर राजनीति तक सीमित हो चुकी हैं। इसी प्रकार विधान सभा जो प्रान्त की पंचायत है, वह भी राजनीति पर ही आधारित हो गई है, धर्मनीति भूल गई है। इसी प्रकार संसद (राज्य सभा तथा लोक सभा) भी राजनीति से पूर्ण रूप से ग्रस्त होकर धर्मनीति से दूर हो चुकी है। राजनीति से एक पक्ष को राहत तथा दूसरे पक्ष को कष्ट सदा बना रहेगा, केवल धर्मनीति स...

मानव का उत्थान

फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्ट्रदमस तथा अमेरिका की भविष्यवक्ता फ्लोरेंस ने कहा है कि भारत में एक संत आध्यात्मिक क्रांति लाएगा। उसके विचारों को पूरा विश्व स्वीकार करेगा। मानवता का उत्थान होगा। यह इसका प्रभाव 20 वीं सदी के अन्त से शुरू होगा तथा 21 वीं के प्रारम्भ में सर्व के समक्ष होगा। उस संत के विचारों से प्रभावित होकर एक धार्मिक संस्था बनेगी और पूरे विश्व में मानवता का संदेश पहुंचेगा - धरती स्वर्ग समान होगी। अधिक जानकारी के लिए देखे https://youtu.be/qakP9CKotik ‘‘राष्ट्रीय समाज सेवा समिति’’ का उद्देश्य तथा कर्त्तव्य’’ राष्ट्रीय समाज सेवा समिति दूसरे शब्दों में एक धार्मिक पंचायत है। ‘‘पंचायती का कर्तव्य‘‘ अधिकतर पंचायतें अपना कर्तव्य भूल चुकी हैं क्योंकि पंचायतें धर्मनीति को छोड़कर राजनीति तक सीमित हो चुकी हैं। इसी प्रकार विधान सभा जो प्रान्त की पंचायत है, वह भी राजनीति पर ही आधारित हो गई है, धर्मनीति भूल गई है। इसी प्रकार संसद (राज्य सभा तथा लोक सभा) भी राजनीति से पूर्ण रूप से ग्रस्त होकर धर्मनीति से दूर हो चुकी है। राजनीति से एक पक्ष को राहत तथा दूसरे पक्ष को कष्ट सदा बना रहेगा...

Bad education

Image
 जैसे-जैसे समय गुजर रहा है वैसे-वैसे शिक्षा का स्तर नीचे गिर रहा है खासतौर पर सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा इतना पैसा खर्च करने के बावजूद सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय है उसमें पढ़ने वाले बच्चों में शिक्षा का सर बहुत ही कम है  शिक्षा सेवा के भाव से शिक्षण संस्थानों में कार्य करना चाहिए आजकल निजी शिक्षण संस्थान में बहुत खर्चीली हो गए हैं आम आदमी इतनी महंगी शिक्षा नहीं दिला पाते हैं प्रतिभाशाली बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते हैं संत रामपाल जी महाराज के शास्त्र अनुकूल ज्ञान से ज्ञान से परिचित होकर इंसानों में किसी भी क्षेत्र में कार्य इमानदारी से करेंगे एवं भगवान से डरकर चोरी , बेईमानी ,ठगी से दूर होकर पूरे समर्पण भाव से कार्य करेंगे https://youtu.be/PeZg9ynYxqU

True God

Image
 वर्तमान में कोराना जैसे भयंकर महामारी मेआमजन का बुरा हाल है काम धंधे काफी दिनों से बंद पड़े हैं कोई व्यक्ति भूखे मर रहे हैं, कोई प्रदेश से अपने घर वापसी के लिए रास्ते में पैदल चल रहा है यदि लोग डाउन लंबे समय  चलातो तो देश में भुखमरी एवं दवाइयों की भारी किल्लत पड़ेगी  अनेक भामाशाह द्वारा खाद्य सामग्री जनता तक पहुंचा रहे एवं सरकार भी अपना प्रयास कर रही हैं संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई खाद्य सामग्री एवं खाने के पैकेट जरूरतमंद तक पहुंचा रहे हैं लगातार कोरोना महामारी , कैंसर  अन्य किसी भी प्रकार की लाइलाज  बीमारी से पूर्ण परमात्मा से बचा सकते हैं पूर्ण परमात्मा कौन है? ,उसकी भक्ति विधि क्या है ? ,कैसे मिलेगा ?अधिक जानकारी के लिए रोज साधना टीवी 7:30 p.m. से 8.30pm तक देखें https://youtu.be/RzcgN-qoRKI

नैतिक शिक्षा

Image
*असली शिक्षा*  ----------- एक बड़ी सी गाड़ी आकर बाजार में रूकी, कार में ही मोबाईल से बातें करते हुयें, महिला ने अपनी बच्ची से कहा, जा उस बुढिया से पूछ सब्जी कैंसे दी, बच्ची कार से उतरतें ही, अरें बुढिया यें सब्जी कैंसे दी? 40 रूपयें किलों, बेबी जी..... सब्जी लेते ही, उस बच्ची ने सौ रूपयें का नोट उस सब्जी वाली को फेंक कर दिया, और आकर कार पर बैठ गयी, कार जाने लगी तभी अचानक किसी ने कार के सीसे पर दस्तक दी, एक छोटी सी बच्ची जो हाथ में 60 रूपयें कार में बैठी उस औरत को देते हुये, बोलती हैं आंटी जी यें आपके सब्जी के बचें 60 रूपयें हैं, आपकी बेटी भूल आयी हैं, कार में बैठी औरत ने कहा तुम रख लों, उस बच्ची बड़ी ही मिठी और सभ्यता से कहा, नही आंटी जी हमारें जितने पैंसे बनते थें हमने ले लियें हमें, हम इसे नही रख सकतें, मैं आपकी आभारी हूं, आप हमारी दुकान पर आए, आशा करती हूं, की सब्जी आपको अच्छी लगें, जिससे आप हमारें ही दुकान पर हमेशा आए, उस लड़की ने हाथ जोड़े और अपनी दुकान लौट गयी....... कार में बैठी महिला उस लड़की से बहुत प्रभावित हुई और कार से उतर कर फिर सब्जी की दुकान पर जाने लगी, जैसें ही वहा...

नशा से नाश होता है

Image
💦नशा चाहे शराब, सुल्फा, अफीम, हिरोईन आदि-आदि किसी का भी करते हो, यह आपका सर्वनाश का कारण बनेगा। इस का किसी भी शास्त्र में उल्लेख नहीं कि नशा करें। यह मानव समाज को बर्बाद कर रहा है। कृपया ध्यान दे 👇 साधना चैनल📺पर शाम07:30pm.से सत्संग संत रामपालजी का देखें! 

नशा मुक्ति का पूर्ण इलाज

Image
भगवान के संविधान अनुसार एक बार शराब पीने वाले के 70 जन्म कुत्ते के होते हैं।अधिक जानकारी के लिए देखिए साधना टीवी शाम 7:30 बजे और पढ़ें ज्ञान गंगा पुस्तकl